पौष या माघ के महीने में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तब मकर संक्रांति मनायी जाती है। According English calendar it is celebrated around 14 January. This day one should take bath in Gangaji and should donate eatables to poor people.
Below is something about Makar Sankranti Puja, which you may consider:
# सफेद तिल, काले तिल, आटे तथा मूंग की दाल के लड्डू बनाकर, कुछ पैसे रखकर फिर उन्हें मीन्स कर गरीबो को दान में दे दें।
# ऐसा भी कहा जाता है, और जो भी वस्तुऐ अपनी इच्छानुसार दान में दें वो 14-14 की संख्या में होनी चाहियें, उनको मीन्स कर (हाथ में थोड़ा जल लेकर उनके चारो ओर डालकर) ही दान में दें।
# जिन कन्याओ का विवाह हो चुका है तो इस दिन कन्या के माता-पिता श्रद्धानुसार कुछ खाने-पीने का सामान कन्या के ससुराल में पहुँचवाते है। Technically ये ३६० नेग का सामान कहे गए है, पर ऐसा कुछ भी नहीं है सब श्रद्धा एवं प्यार पर निर्भर करता है। तथा दुखी मन से दी गयी चीजे लेने वाले का अहित ही करतीं हैं।
कुछ लोग मकर संक्रांति को खाने में खिचड़ी खातें है, अगर ज्यादा ठण्ड हो तो आग में हाथ सेकतें है। मकर संक्रांति के दिन से ठण्ड के मौसम में परिवर्तन शुरू हो जाता है तथा मौसम गर्मी की और अग्रसर होता जाता है।
Comments
Post a Comment