The word “Dhan” stands for Money, Property or other kind of Monetarily benefits. This Dhan Vrat (fast) is celebrated on Margashirsha Shukla Paksha Pratipada, this day lord Vishnu is worshiped.
As Lakshmi (goddess of eight kinds of wealth) is a wife of lord Vishnu. Worshiping lord Vishnu also attracts her grace or say presence. People should worship goddess Lakshmi along with lord Vishnu.
व्रत-कर्ता भगवान् विष्णु तथा लक्ष्मी को स्नान कराकर साफ धुले हुए वस्त्र पहनाये, उनका प्रेमपूर्वक टीका करे, सुगन्धित धुप पास में जला दें, पानी का एक कलश स्थापित कर दें, तथा फूलो से भली प्रकार उनको सजा दें फिर प्रेमपूर्वक भोग के लिए उत्तम प्रकार के भोजन रखे जाए, आरती उतारकर उनकी प्रदक्षिणा की जाय।
तथा दिन में एक समय शुभ मुहूर्त पर हवन किया जाये जिसमे शुद्ध हवन सामग्री होनी चाहिए, बाजार से ली गयी सामग्री पर ज्यादा भरोसा न करके खुद सामग्री बनाना चाहिए जिसमे शक्कर, कमलगट्टा, तिल, इंद्र ज्यौ, शुद्ध गाय का घी, पञ्च मेवा, इलायची, लौंग, गुग्गल, गुलाब की सूखी पंखुड़िया इत्यादि होने चाहिए। हवन में हवन कुंड ताँवे का होना चाहिए (अधिकतर लोग लौहे के हवन कुण्ड में हवन करते हैं और फिर सोचते है की लक्ष्मी आ जाये तो ऐसा कैसे हो सकता है) । हवन के बाद गरीबो को भोजन करना चाहिए अगर ठंड का समय है तो उनको गर्म कपडे इत्यादि भी देने चाहियें।
Comments
Post a Comment