This festival Anant Chaturdashi falls on Bhadon Sudi Chaudas. Anant means “infinite”; Chaturdashi means “14th day”; and Sudi means “Shukla Paksha (lunar days).” Here, in this festival, Anant refers to lord Vishnu; and he is worshiped in the following unique way.
Puja Vidhi in Hindi (syn: worship method)
गेहूँ के आटे के मीठे पुए बनाये, तथा इनका भगवान् को भोग दें। अब’ रेशम या सूती धागे में चौदह (१४) गाँठ लगाए (जितने लोग पूजा करें उतने धागे लें), इनको पूजा में रखकर, भगवन को धूप, दीप, फल, फूल इत्यादि से विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा के बाद स्त्री बाए बाजू में तथा पुरुष दाए बाजू में इनको बाँध लें। अगर पुराने धागे बंधे हुए है तो इनको उतार दें तथा गंगा में बहाने के लिए रख दें।
Important thing about Puja
One is supposed to do Anant Chaturdashi puja for 14 years (every year) — one can’t leave it in between (as people say). People may opt for “Vrat (syn:fast)” but it’s okay if they don’t like to be empty stomach.
Udyapan Vidhi (syn: उद्यापन विधि)
चौदह साल के बाद, उद्यापन होता है, इसकी लिए पूजा घर में (अलग से मंडप भी बना सकते हैं) भगवान् का षोडशोपचार (१६ प्रकार से) पूजा करें, भगवान् के अतिरिक्त गणेश जी का , भैरव का, हनुमान जी का, नवग्रह का , मातृकाओं का, क्षेत्रपाल (लोकपाल), तथा कुल देवता इत्यादि का भी पूजन करना अच्छा रहता है।
इसके बाद हवन करें। हवन में “ॐ श्री अनन्ताय नमः स्वाहा” बोलकर आहुति दें। अंत में गरीबो को खाना खिलाये, दान दक्षिणा इत्यादि करें।
Comments
Post a Comment